बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार-तकरार अक्सर देखने को मिलता है. शो में कपल बनते हैं. कई रिश्ते शो के बाद भी कायम रहते हैं तो कुछ रिलेशनशिप्स खत्म हो जाते हैं. लेकिन ये पहली बार होगा जब शो में आए कंटेस्टेंट्स के बाहरी रिश्तों पर असर पड़ा हो. सीजन 13 की बदौलत अब तक 4 रिश्ते टूट चुके हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते